अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर (SRI RAM TEMPLE) में चढ़ावे के लिए एक खास घंटा लाया गया है. यह घंटा लीगल राइट्स काउंसिल (Legal Rights Council) का जत्था लेकर रामेश्वरम (Rameswaram) से 4555 किलोमीटर की यात्रा तय कर 11 राज्यों के रास्ते होते हुए यहां पहुंचा है. जत्थे ने मंदिर की प्रबंधन समिति (Sri Ram Temple Management Committee) को घंटा और श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी व गणेश जी की मूर्ति सौंपी हैं.

यह भी पढ़ें- अटल टनल के बाद रोपवे की सौगात, रोहतांग दर्रे की बर्फीली वादियों का सालभर उठा सकेंगे लुत्फ

17 सिंतबर को रामेश्वरम से चला था जत्था
रामेश्वरम 17 सितंबर को लीगल राइट्स काउंसिल इंडिया का 18 सदस्यीय जत्था भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हुआ था. यह जत्था बुधवार को अयोध्या पहुंच चुका है. जत्थे ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, गणेश जी व 613 किलो वजनी घंटा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चम्पत राय, महंत दिनेन्द्र दास जी, डॉ अनिल, जिलाधिकारी अनुजकुमार झा, राजा विमलेंद्र मोहन मिश्रा की उपस्थित में श्रीराम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में भेंट किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand