सल्ट (अल्मोड़ा)। तहसील सल्ट के ग्राम पंचायत भ्याड़ी में एक गोशाला में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो भैंस और एक गाय की मौत हो गई। भ्याड़ी निवासी सुनीता देवी ने घर के पास ही अपने मवेशियों के लिए लकड़ी और घास से एक गोशाला बनाई थी। बुधवार सुबह गोशाला में दो भैंस और एक गाय बंधी थी। करीब दस बजे अचानक गोशाला में आग लग गई। वहां बंधे तीन मवेशियों की आग में जलने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान भगत रावत ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।