
वाराणसी जिले में जिन लाउडस्पीकरों से मस्जिद में अजान और मंदिरों में भजन सुनाई देते थे, वह अब स्कूलों में प्रार्थनाओं और राष्ट्रगान के लिए काम आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दान दिए जा रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
वाराणसी में बुधवार को आराजीलाइन ब्लॉक में रानी बाजार मस्जिद के मौलवी मोहम्मद जुल्फिकार अली ने प्राथमिक विद्यालय कचनार में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव को लाउडस्पीकर दान दिया। थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष और चौकी इंचार्ज नंदलाल कुशवाहा मौजूद रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि मंदिर और मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकरों को दान करने की प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक विद्यालय कचार में मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर को दान दिया गया। इससे प्रार्थना सभा व अन्य गतिविधियां होंगी।
इन जगहों से भी उतारे गए लाउडस्पीकर
