श्री बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे। जहां गंगोत्री धाम में तीन लाख 73 हजार 789 तो वहीं यमुनोत्री धाम में दो लाख 83 हजार तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।

बीते तीन मई से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। यात्रा में मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी। अब तक 20 लाख 77 हजार तीर्थ यात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के कर चुके हैं।
श्री बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे। जहां गंगोत्री धाम में तीन लाख 73 हजार 789 तो वहीं यमुनोत्री धाम में दो लाख 83 हजार तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। यहां अब तक सात लाख 14 हजार 61 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले थे। यहां अब तक सात लाख 19 हजार 599 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा 22 मई को श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे, जहां अब तक 88 हजार 999 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि मौसम सामान्य होने के कारण तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ी।
इन धामों में पहुंचे तीर्थ यात्री
बदरीनाथ- सात लाख, 19 हजार
केदारनाथ- सात लाख, 14 हजार
गंगोत्री- तीन लाख, 73 हजार
यमुनोत्री- दो लाख, 83 हजार
श्री हेमकुंड साहिब- 88 हजार