केतन दोस्तों के मुनि की रेती स्थित आस्था के पास घूम रहे थे। इस दौरान कुछ राफ्टिंग गाइड राफ्ट को उठाकर पार्किंग की ओर ले जा रहे थे। गाइडों ने राफ्ट से केतन को टक्कर मार दी। केतन ने राफ्टिंग गाइडों को ठीक से चलने के लिए कहा।खारास्रोत में मामूली कहासुनी पर एक राफ्टिंग गाइड ने अपने 14 साथियों के साथ मुंबई के एक पर्यटक के साथ मारपीट की। गाइड ने पर्यटक के सिर पर राफ्टिंग पैडल दे मारा, जिससे उसका सिर फट गया। मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मुंबई के अंधेरी इलाके के रहने वाले केतन रावल दोस्तों के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आए थे। धाम से लौटने के बाद केतन दोस्तों के मुनि की रेती स्थित आस्था के पास घूम रहे थे। इस दौरान कुछ राफ्टिंग गाइड राफ्ट को उठाकर पार्किंग की ओर ले जा रहे थे। गाइडों ने राफ्ट से केतन को टक्कर मार दी। केतन ने राफ्टिंग गाइडों को ठीक से चलने के लिए कहा।
इसके बाद केतन खारास्रोत स्थित हिमालयन डिस्कवरी राफ्टिंग कार्यालय के पास पहुंचे। वहां राफ्ट से टक्कर मारने वाले गाइड अरुण और 15 अन्य लोगों ने उसको घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच अरुण ने राफ्टिंग पैडल उठाकर केतन के सिर पर मार दिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया के राफ्टिंग गाइड उसको जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरुण, मोनू और अभिषेक और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।