शनिवार और रविवार को वीकेंड हैं। सोमवार को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। सोमवती अमावस्या पर स्नान का काफी महत्व है। बुद्ध पूर्णिमा पर 12 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। इस वीकेंड और स्नान पर्व पर भी काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। यात्री अपनी सुविधा को देखते हुए धर्मनगरी में होटलों की ऑनलाइन बुकिंग करवा चुके हैं। ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं के कमरे पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
वहीं धर्मनगरी के रेस्टोरेंट, नग, मूर्ति विक्रेता, सजावटी सामान विक्रेता व कपड़ा विक्रेताओं ने ज्यादा सामान मंगवा लिया है। दुकानदारों का मानना है कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। वहीं पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
हरिद्वार के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि वीकेंड व सोमवती अमावस्या पर अच्छी भीड़ रहेगी। यात्रियों ने ऑनलाइन कमरों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा यात्रियों के हरिद्वार में आने की उम्मीद है।