रूट डायवर्जन से बदायूं की 37 और बरेली की दूरी 59 किलोमीटर बढ़ गई है। दूरी बढ़ने से बदायूं के लिए 31 और बरेली के लिए 64 रुपये किराया अधिक लगेगा।

कासगंज के सोरोंजी में कांवड़ मेले के कारण बदायूं और बरेली बसों का रूट डायवर्जन किया गया है। जिससे जहां बदायूं और बरेली की दूरी बढ़ी है, वहीं किराये बढ़ने से यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ा है। रूट डायवर्जन से पहले से बदायूं तक की दूरी 61 किलोमीटर और बरेली की दूरी 114 किलोमीटर की थी। डायवर्जन के बाद बदायूं की दूरी 37 किलोमीटर बढ़ी है और किराये में 31 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बरेली के लिए दूरी 59 किलोमीटर बढ़ी है और किराये में 64 रुपये बढ़े हैं।
कांवड़ मेले में कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके चलते बदायूं और बरेली जाने वाली बसों के रूट बदले गए हैं। अब बदायूं के लिए 61 किलोमीटर के स्थान पर 98 किलोमीटर का सफर करना होगा। बरेली के लिए 114 किलोमीटर के स्थान 173 किलोमीटर का सफर करना होगा।
दूरी बढ़ने पर किराया भी बढ़ा है। अब बदायूं के लिए यात्रियों को 111 रुपये और बरेली के लिए 199 रुपये देने होंगे। रूट डायवर्जन के बाद किराया बढ़ जाने से यात्रियों को जेब अधिक हल्की करनी होगी, वहीं गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें अधिक समय भी लगेगा, जिससे चलते यात्रियों को दिक्कतें होंगी।