भगवान हनुमान का जन्मोत्सव आज यानी 16 अप्रैल को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज के दिन संकटमोचन भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। प्रभु श्री रामचंद्र के परम भक्त भगवान हनुमान का जन्मोत्सव पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करने से जातक को किसी भी प्रकार की चिंता और भय नहीं सताती है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर शुभ आशीर्वाद पाने के लिए अपने परिवार, दोस्तों और सगे संबंधियों को शुभकामना संदेश जरूर भेजें। आइए शुरू करते हैं….
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं