वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के बाद जुमे की नमाज अदा करने के लिए गहमागहमी बनी रही। मैदागिन से गोदौलिया तक का इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा। नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में शुक्र का सजदा किया और देश में अमन चैन की दुआ भी मांगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की अपील के बाद भी भारी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे।

हालत यह हो गई कि नमाज के घंटे भर पहले ही ज्ञानवापी मस्जिद नमाजियों से भर गई और बाहर कतार में खड़े नमाजियों को वापस लौटाना पड़ा। मस्जिद में तकरीबन 15 सौ से अधिक नमाजियों ने नमाज अदा की।  मसाजिद कमेटी के सदस्यों ने परिसर के अंदर और बाहर व्यवस्था की पूरी कमान संभाल रखी थी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आम तौर पर ज्ञानवापी मस्जिद में इतनी भीड़ नहीं होती है। इस बार ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है, इसलिए जुमे की नमाज के दौरान इतनी बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने लोग आए। जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद में वजू के लिए भी व्यवस्था कराई गई थी। किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ।

ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज के लिए उमड़ी भीड़
नमाजियों की भीड़ को देखते हुए दो घंटे के लिए कई रास्ते बंद रहे। मणिकर्णिका द्वार से लेकर बांसफाटक तक सभी का प्रवेश निषेध कर कर दिया गया था। समय से करीब दो घंटे पहले लोग नमाज के लिए पहुंचने लगे थे। दोपहर एक बजे के बाद भीड़ का दबाव बढ़ता देख दालमंडी मोड़ से ही नमाजियों को वापस होने के लिए कहा जाने लगा। तय संख्या में प्रवेश के बाद जगह की कमी होने के कारण पुलिस ने पहले बैरीकेडिंग की। फिर गेट बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि आमतौर पर इतनी संख्या में लोग ईद के दिन भी नमाज के लिए नहीं पहुंचे थे।
ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज के लिए उमड़ी भीड़
इससे पहले भी जब छह मई को अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था उस समय भी इसी प्रकार की भीड़ जुटी थी। ईद के मौके से ज्यादा नमाजी उस दिन ज्ञानवापी पहुंचे थे। तब भारी हंगामा हुआ था। परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक खूब नारेबाजी हुई थी।
ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज के लिए उमड़ी भीड़
सर्वे के बाद अदालत के आदेश पर जिला प्रशासन ने मस्जिद परिसर में मौजूद वजू खाने को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही शौचालय भी सील कर दिया है। इसके मद्देनजर कमेटी ने अपील की थी कि कम से कम संख्या में नमाजी मस्जिद आएं लेकिन इस अपील का उनके ऊपर कोई असर नहीं दिखाई दिया।
ज्ञानवापी मामले में गुरुवार को सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल होने के बाद जिले को अलर्ट पर रखा गया है। अदालत में लंबित सुनवाई को देखते हुए शुक्रवार को ज्ञानवापी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश हर गतिविथि का अपडेट लेते रहे।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand