हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु जैन ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि हिंदू पक्ष में जल्द ही एक अच्छा फैसला आएगा।

ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चली सर्वे की कार्यवाही पूरी होने और यहां शिवलिंग मिलने के दावे के बाद अब सभी को इस दिशा में कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार है। इस बीच हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने शिवलिंग मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया है।स्वास्थ्य खराब होने के बाद से रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु जैन ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि हिंदू पक्ष में जल्द ही एक अच्छा फैसला आएगा।ज्ञानवापी में सर्वे के अंतिम दिन हरिशंकर जैन की तबीयत बिगड़ी थी। वह रविंद्रपुरी में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए हरिशंकर जैन ने ज्ञानवापी मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताने वालों के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब मेरे अराध्य देव की बेअदबी हो रही है तो सांप्रदायिक सौहार्द बीच में कहा से आता है।
एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा कि वह मस्जिद थी है और उसके रहने की बात को इस्लामी कानून के हिसाब से कहते हैं जबकि हिंदू लॉ यह कहता है कि मंदिर थी, है और वहीं रहेगी।
अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा कि जैसे-जैसे कार्यवाही आगे बढ़ती जा रही है, हमारा पक्ष मजबूत होता जा रहा है। 352 साल से भगवान भोलेनाथ को कैद रखा गया था, पूर्णिमा के दिन भगवान खुद से प्रकट हो गए। इस मुद्दे को और आगे तक ले जाएंगे। कहा कि शिवलिंग जिस जगह पर मिला है, उसके नीचे तहखाने और सामने की दीवार को साफ कर अच्छे तरीके से सर्वे के लिए भी याचिका हमारी ओर से दायर की गई है।इस पर न्यायालय द्वारा जल्द ही हिंदू पक्ष में फैसला आएगा। जो लोग शिवलिंग को फव्वारा कह रहे हैं, वह वहां फव्वारा चलाकर दिखा दें। अगर यहां फव्वारा है तो नीचे पानी सप्लाई की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे में दूसरे पक्ष को जांच से कोई एतराज नहीं होना चाहिए।

वजूखाने का एक और वीडियो हुआ वायरल
ज्ञानवापी परिसर के पहले वीडियो के बाद दूसरा वीडियो भी बुधवार को वायरल हो गया। जानकारों की मानें तो यह वीडियो भी पुराना है। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के बाद अब तक दो वीडियो वायरल हो चुके हैं। बुधवार को सामने आए वीडियो में एक कुआं नजर आ रहा है जबकि पहले वीडियो में वजूखाने के अंदर शिवलिंग नजर आया था।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand