बाबा धाम से पशुपतिनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा दोबारा से सुगम हो रही है। कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हो गई थीं। अब आज से दोबारा काशी से उड़ान सेवा शुरू रही है। विमान सेवा शुरू होने से जहां पर्यटन को पंख लगेंगे, वहीं दोनों शहरों के लोगों को धार्मिक स्थलों की यात्रा में भी आसानी होगी।
यात्रा के दोबारा शुरू होने के पहले रविवार को नदेसर स्थित होटल में बुद्धा एयरलाइंस की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें कंपनी के कंट्री हेड उद्धव सूबेदी ने टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 72 सीटर विमान में वाराणसी से नेपाल जाने के लिए 43 व वहां से वाराणसी आने के लिए 45 लोगों ने बुकिंग कराई है।
वहीं टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि उड़ान सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कॉरिडोर बनने के बाद नेपाल के लोग काशी आने को उत्सुक हैं। वहीं टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप राय ने एयरलाइंस को सुझाव दिया कि आईडी कार्ड में आधार कार्ड वरीयता को देने की बात कहीं। उपाध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि इस विमान से नेपाल के कई पर्यटन स्थल सीधे जुड़ेंगे।