16 अप्रैल की शाम हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के साथ आगजनी की घटना हुई थी। इसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान बवाल के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष की ओर से 22 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस एक पक्ष की ओर से पहले ही केस दर्ज कर 15 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में 16 अप्रैल की शाम हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के साथ आगजनी की घटना हुई थी। गांव के दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। बवाल के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।
शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने पुलिस से केस डायरी समेत वीडियो अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं किया गया था। इस पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। अब कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।