16 अप्रैल की शाम हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के साथ आगजनी की घटना हुई थी। इसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान बवाल के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष की ओर से 22 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस एक पक्ष की ओर से पहले ही केस दर्ज कर 15 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में 16 अप्रैल की शाम हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान पथराव के साथ आगजनी की घटना हुई थी। गांव के दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ था। बवाल के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसमें एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने पुलिस से केस डायरी समेत वीडियो अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं किया गया था। इस पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। अब कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।

गिरफ्तारी के डर से छिपे

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अमजद की तहरीर पर योगेश कुमार, राजू, हिमांशु, रोहिताश, झबल, प्रशांत, अंकुश, रोहित कुमार, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अनील सैनी निवासी डाडापट्टी, अनिल कुमार निवासी डाडा जलालपुर, तौकीर की तहरीर पर रोहिताश, अनिल सैनी निवासी गांव डाडा पट्टी, दीपक कुमार निवासी हसनपुर, पंकज सैनी, अनिल कुमार, गौरव, शुभम, नवीन कुमार, ओमप्रकाश निवासी डाडा जलालपुर और शालीम अहमद की तहरीर पर रोहिताश, राजन उर्फ नवीन कुमार, अरविंद निवासी डाडापट्टी व 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद नामजद और कई अन्य लोगों को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए कई लोग घरों से फरार हो गए हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जल्द ही कोई गिरफ्तारी भी कर सकती है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand