
चार धाम यात्रा में अब तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में 2.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। इस बार यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों में चारों धाम के दर्शन करने के लिए भारी उत्साह है। जिससे धामों की वहन क्षमता के अनुसार यात्रियों का पंजीकरण फुल है।
इस बार तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का आगाज हुआ, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को भक्तों के लिए खुले। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों को धामों में सरलता व सुगमता से दर्शन कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि धामों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने प्रतिदिन दर्शन करने के लिए क्षमता तय की है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि निर्धारित क्षमता के अनुसार ही पंजीकरण करने के बाद यात्रा करें।मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 21 मई तक चारों धाम में आठ लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 2.70 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जबकि बदरीनाथ धाम में 2.40 लाख, गंगोत्री धाम में 1.49 लाख, यमुनोत्री धाम में 1.16 लाख दर्शन कर चुके हैं।