25 मई तक चारधाम और हेमकुंड साहिब में 10.26 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 3.35 लाख, बदरीनाथ में 3.33 लाख, यमुनोत्री में 1.49 लाख, गंगोत्री में दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।

चारधाम यात्रा में 23 दिन के भीतर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में साढ़े छह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि हेमकुंड साहिब में तीन में 17738 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है।
पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 25 मई तक चारधाम और हेमकुंड साहिब में 10.26 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 3.35 लाख, बदरीनाथ में 3.33 लाख, यमुनोत्री में 1.49 लाख, गंगोत्री में दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।मौसम की चुनौतियों के बाद चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण फुल चल रहे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक बुधवार को मौसम साफ होने के साथ केदारनाथ धाम यात्रा सुचारु हो गई है।