
बुकिंग की तारीख से पहले चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को पुलिस ने जनपद की सीमा से ही लौटा दिया। पुलिस का कहना है कि कई तीर्थयात्री बुकिंग से एक माह पहले आ रहे हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धामों में भीड़ व ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए पुलिस सख्त हो गई है।
शुक्रवार को उत्तरकाशी पुलिस ने नगुण व डामटा बैरियर से करीब 250 से 300 तीर्थयात्रियों को लौटाया। इन यात्रियों की धामों में बुकिंग एक जून से जुलाई माह तक थी। पुलिस का कहना है कि एक-दो दिन पहले आने वालों को रियायत दी जा सकती है। लेकिन जून व जुलाई माह की बुकिंग वाले यात्री रोज पहुंच रहे हैं। इससे धामों में भीड़ व मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि शासन से सख्त निर्देश हैं कि पंजीकरण कराने वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाए। लेकिन, एक माह बाद की बुकिंग वाले यात्री भी पहुंच रहे हैं। इसलिए उन्हें लौटाया गया है। वहीं ऋषिकेश में पंजीकरण की तिथि को लेकर टिहरी पुलिस ने भद्रकाली स्थित एसडीआरएफ के बैरियर से तीर्थयात्रियों की 30 बसों को लौटा दिया। ये तीर्थयात्री यमुनोत्री जा रहे थे।