विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को हरकी पैड़ी से गांधी उद्यान बीएचईएल तक साइकिल रैली निकाली गई। करीब 7.5 किलोमीटर की रैली में 75 साइकिल सवारों ने प्रतिभाग किया।

राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के सपने को साकार करने के लिए विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई।
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि पूरे भारत में 75 प्रतिष्ठित जगहों पर नेहरू युवा केंद्र ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. एसपी सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, रेड क्रास सोसाइटी सचिव डॉ. नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
एचईसी के प्रतिभागी हुए रैली में शामिल
विश्व साइकिल दिवस पर हरकी पैड़ी से आयोजित साइकिल रैली में एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एनएसएस यूनिट के स्वंयसेवियों ने रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि संस्थान की एनएसएस इकाई के 75 स्वंयसेवियों ने रैली में प्रतिभाग किया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand