ब्रेकिंग
भगवान बदरीनाथ के अभिषेक को चढ़ाया जाने वाले तिलों के तेल को शुक्रवार को विधि विधान के साथ नरेंद्रनगर राज दरबार में सुहागिन महिलाओं ने पिरोया। सायं को डिम्मर धार्मिक पंचायत के सदस्यों की अगुवाई में ऋषिकेश के लिए रवाना होगी गाड़ू घड़ा कलश यात्रा। इसके साथ ही भगवान बदरीनाथ के यात्रा का भी प्रथम चरण शुरू। 7 मई की रात को बदरीनाथ धाम पहुचेगी गाडू घड़ा कलश यात्रा। 8 मई को प्रातःकाल 6: 15 बजे खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध बद्री धाम के कपाट।-TARUN HARIDWAR
