वाराणसी के लाली बाबा आजकल हरिद्वार में आए हुए हैं जिनके गले में इलायची और लौंग की 40 किलो की माला है जो एक अद्भुत और अविश्वसनीय है ऐसी माला पहले कभी ना देखी ना सुनी गई। ऐसी माला विश्व में किसी के पास उपलब्ध नहीं हो सकती इन बालों का निर्माण लाली बाबा के आश्रम के शिष्य द्वारा ही किया गया है जो प्रत्येक कुंभ में उनके लिए बनाई जाती हैं लाली बाबा एक अघोरी तांत्रिक है जिनके शिष्य देश-विदेश में हैं। यह एक चर्चित और विश्वसनीय नाम है जो भारत का नाम पूरे विश्व में प्रख्यात कर रहे हैं। इनके यहां देश विदेश के शिष्य आश्रम में रहकर विभिन्न तरक्की तंत्र साधना मंत्र साधना सीखते हैं इनका एक ही मकसद है एक ही विश्वास है जनकल्याण रविवार के दिन भैरव नाथ की सवारी साक्षात इनके शरीर पर आती हैं उस दिन किसी के भी प्रश्नों का उत्तर या कष्टों का निवारण तुरंत किया जाता है। लाली बाबा आजकल हरिद्वार में ही है हम बड़े भाग्यशाली हैं जो इनके दर्शनों का अवसर प्राप्त हुआ।