हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवानों ने करीब दो किमी तक मार्ग से बर्फ हटा ली, अब मात्र डेढ़ किमी मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी है। यदि मौसम ने साथ दिया, तो एक मई तक हेमकुंड साहिब तक आवाजाही शुरू हो जाएगी।

इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को सुबह साढ़े दस बजे खोले जाएंगे। प्रतिवर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाते थे, लेकिन इस वर्ष मौसम अनुकूल होने के चलते हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने तीन दिन पहले खोलने का निर्णय लिया है।

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ को देखते हुए 17 अप्रैल से सेना के जवानों ने अटलाकुड़ी स्थान से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। पिछले पांच दिनों में सेना के जवानों ने करीब दो किलोमीटर तक बर्फ हटाकर आस्था पथ को सुचारु कर दिया है। बर्फ हटाने के काम में 40 जवान लगे हैं। यहां कई जगहों पर हिमखंड भी टूटकर रास्ते में आए थे, जिन्हें जवानों ने साफ कर दिया है।

हेमकुंड में अभी भी करीब पांच फीट तक बर्फ जमी है, यहां पवित्र सरोवर, लक्ष्मण मंदिर और गुरुद्वारे के इर्द-गिर्द बर्फ जमी है।गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यदि मौसम ने साफ दिया तो एक मई तक आस्था पथ को पूरी तरह से सुचारु कर लिया जाएगा।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand