भगवानपुर के डाडा जलालपुर में हनुमान जन्मोत्सव के दिन निकाली गई शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना के बाद हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने ज्वालापुर में पैदल मार्च कर घरों के छतों की ड्रोन से निगरानी की। माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में एसपी ज्वालापुर रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी व एसएसआई नितेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ मेन रोड, रेलवे रोड, पीठ बाजार आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है। किसी का भी पता चलता है कि वह माहौल बिगाड़ सकता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सनातन सेना के राष्ट्रीय संरक्षक, राष्ट्रीय महाकाल सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी आलोक गिरी ने भगवानपुर डाडा जलालपुर में शोभायात्रा पर पथराव करने की घटना पर आक्रोश जताया।स्वामी आलोक गिरी ने कहा कि देश का माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कुछ लोग देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। रोष जताने वालों में स्वामी नरेश गिरि, स्वामी नीरज गिरि, स्वामी राम कुमार गिरि, स्वामी कुलदीप गिरि, स्वामी सागर गिरि, मनकामेश्वर गिरि, प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश मलिक आदि शामिल थे।शिवसेना सेना जिला प्रमुख विरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। शिवसेना माहौल खराब नहीं होने देगी। प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर ने कहा कि भगवानपुर में शोभायात्रा पर हमला निंदनीय है। इसके विरोध में शिव सेना जल्द ही एक धर्मसभा आयोजित करेगी। धर्म सभा में धर्म रक्षा एवं सेवा की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान मुदित उपाध्याय, विशाल शर्मा, इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे।