भाजपा नेता आशुतोष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उनके बड़े बेटे रोहित व उनके छोटे बेटे और शिष्य राहुल मुंबई से हवाई मार्ग से उनकी अस्थियां लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जौलीग्रांट से हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चना कराकर अस्थियाें को गंगा में बेटों से विसर्जित कराया।
विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक एवं संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्मश्री पंडित शिव कुमार शर्मा की अस्थियां शुक्रवार को हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जित की गईं।संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से 10 मई को निधन हो गया। वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। भाजपा नेता आशुतोष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उनके बड़े बेटे रोहित व उनके छोटे बेटे और शिष्य राहुल मुंबई से हवाई मार्ग से उनकी अस्थियां लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जौलीग्रांट से हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चना कराकर अस्थियाें को गंगा में बेटों से विसर्जित कराया।