- कुंभ मेले में शाही स्नान के दौरान हरिद्वार के 5 किलोमीटर हाईवे पर वाहन नहीं चल पाएंगे। पूरी तरह कोर जोन घोषित कर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार आने वाले वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा। बड़े वाहनों के साथ ही ई-रिक्शा ऑटो और निजी वाहन भी इस जोन में बंद किए जाएंगे। शंकराचार्य चौक से लेकर मोतीचूर तक कोर जोन बनाया गया है।
भले ही अभी तक को मेले का नोटिफिकेशन ना हुआ हो लेकिन कुंभ मेला पुलिस ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। श्रीगंगा सभा, तीर्थ पुरोहित, ऑटो रिक्शा समेत अन्य संगठनों के साथ शाही स्नान की व्यवस्था को लेकर बातचीत की जा रही है। हाईवे पर शाही स्नान के दिन वाहनों की एंट्री नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सिटी क्षेत्र में पड़ रहे नेशनल हाईवे के 5 किलोमीटर को कोर जोन में शामिल किया है। यह जोन शंकराचार्य चौक से मोतीचूर तक रहेगा।
