हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार दोपहर काठगोदाम क्षेत्र में जुलूस के दौरान एक युवक की हरकत से मामला गरमा गया। युवक और उसके समर्थकों ने काठगोदाम में एक धार्मिक स्थल के गेट पर भगवा ध्वज लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हनुमान जयंती पर शनिवार को निकाले गए जुलूस के दौरान काठगोदाम में एक युवक ने धार्मिक स्थल के गेट पर भगवा झंडा लगा दिया। इतना ही नहीं युवक ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल झंडा उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार दोपहर काठगोदाम क्षेत्र में जुलूस निकाला गया था। जुलूस में शामिल युवक और उसके समर्थकों ने काठगोदाम में एक धार्मिक स्थल के गेट पर भगवा ध्वज लगा दिया। जुलूस की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलने पर तत्काल भगवा ध्वज को उतारा।
पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया लेकिन कार्तिक बिष्ट ने भगवा ध्वज लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में धार्मिक स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव हसमत अली ने थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वीडियो शेयर किया तो होगी कार्रवाई 

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति ने इस प्रकार की वीडियो को वायरल किया या शेयर किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand