थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुए बवाल से गांव में तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। डीआईजी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही बलवा करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी देहात और सीओ ने गांव में डेरा डाल रखा है।

शनिवार की रात भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान शोभायात्रा मस्जिद के सामने पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीजे की आवाज कम करने की बात कही।  इसे लेकर दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि खुर्शेद के लड़कों ने घर की छत से पथराव शुरू कर दिया था। पथराव शुरू होते ही मामले ने बड़ा रूप ले लिया और जमकर बवाल हो गया। काफी देर तक गांव में पथराव होता रहा, जिससे दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, बवाल के दौरान भीड़ ने तीन बाइक और एक कार में आग लगा दी। उधर, बवाल की सूचना मिलते ही भगवानपुर समेत आसपास के कई थानों और कोतवाली का पुलिस फोर्स गांव पहुंचा और ग्रामीणों को शांत किया। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। बवाल की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। रात करीब तीन बजे जाकर मामला शांत हुआ।

बताया जा रहा है कि बवाल के बाद पुलिस कार्रवाई के डर से कई लोगों ने घर छोड़ दिया है और अपनी रिश्तेदारी में शरण ले ली है। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि एक पक्ष के पवन कुमार की तहरीर पर खुर्शेद, शनवा, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, हनीफ के लड़के, रियाज, अकरम के लड़के, रहीस, इसरार, मुस्तकीम दूधिया, सुक्कड़ और 40 अज्ञात के खिलाफ, मारपीट, बलवा, आगजनी, धार्मिक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तौकीर, मुस्तकीम, लुकमान, सावेज, रहीश अहमद, तनवीर उर्फ बाबर, तस्कीर उर्फ छोटा, खुर्शीद और मोहतरीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भज दिया है। उधर, रविवार की दोपहर डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। डीआईजी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी ने यदि अफवाह फैलाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand