संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग ने अपनी मांगों के साथ व्यापारियों की मांग को भी शामिल लिया है। हालांकि बैठक में एक भी व्यापार मंडल के पदाधिकारी को नहीं बुलाया गया था। मोर्चा ने सारे बाजार खोलने की भी मांग की है। बैठक में टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन से गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन से अभिषेक अहलूवालिया, दीपक बल्ला, अर्जुन सैनी, अंजित कुमार, टैक्सी यूनियन हरिद्वार से संजय शर्मा, पंचपुरी टेंपो ट्रेवलर एसोसिएशन से सुनील जायसवाल, हरिद्वार ट्रेवल ट्रेड एसोसिएशन से विजय शुक्ला अरविंद खनेजा गुरचमन सिंह आदि शामिल रहे। मोर्चा का मानना है कि सभी टूरिज्म से जुड़े टैक्सी, होटल, टूर एंड ट्रेवल्स आदि सभी को सस्ते सब्सिडाइज्ड सॉफ्ट लोन की व्यवस्था करवाई जाए। अन्य बहुत से संगठन जो ट्रांसपोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े हैं उन सब का भी समर्थन इस पैदल मार्च को मिलेगा।