वि किशन ने कहा कि राम के चरणों में गांव की रामलीला के मंच से राम नगरी की रामलीला मंच तक का सफर मेरे लिए संघर्षपूर्ण और सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में फिर एक बार रामराज लौट रहा है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या की रामलीला में गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भगवान पशुराम की भूमिका निभाई। अयोध्या में हो रही रामलीला में अभिनय करने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके नेतृत्व में अयोध्या में दिवाली मनाए जाने के साथ ही साथ पुनः अयोध्या में विकास और रामराज की कल्पना साकार हो रही है। अयोध्या में अद्भुत रामलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें मैं भगवान परशुराम की भूमिका का अभिनय प्रस्तुत कर रहा हूं।
सांसद रवि किशन ने कहा कि मेरे लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलीला के मंच पर अभिनय करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। अभिनय के क्षेत्र में गांव की रामलीला के मंच से मैंने अभिनय की शुरूआत की और गांव की रामलीला के मंच से अयोध्या की रामलीला के मंच तक का लंबा सफर तय किया है। श्रीराम के शरण में आकर और अभिनय करके मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का और अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है। आज अयोध्या विश्व मानचित्र पर स्थापित हुआ है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि राम और राष्ट्र के सम्मान के साथ ही साथ गरीब दीन दुखियों के विकास का कार्य मोदी और योगी जी के नेतृत्व में चल रहा और विकास और राष्ट्रवाद का यह अभियान निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। परशुराम की भूमिका मेरे लिए विशेष थी।