- राजस्थान में संत समाज न्यूज़ के बढ़ते हुए कदम अजमेर की ओर चल पड़े आपको जानकर अत्यंत हर्ष और गर्व की अनुभूति होगी की
बूंदी प्रभारी श्री भूतनाथ महाराज ने श्री हनुमान दास जी
को अजमेर जिला प्रभारी के पद परमनोनीत किया है आशा करते हैं कि आपके आने से संत समाज न्यूज़ अजमेर में भी संपूर्ण रूप से संतों की सेवा में अपना योगदान देगा आपको राष्ट्रीय प्रभारी श्री अवध किशोर महाराज जी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अजीतनाथ महाराज राष्ट्रीय महिला संयोजक रुद्राणी जी महाराज जी ने आपको शुभकामनाएं और भविष्य के लिए अच्छे कार्य करने के लिए अपना योगदान देने के लिए सहयोग देने के लिए सहयोग एवं साथ देने का वादा किया है जिसे आप संतो की सेवा में अपना संपूर्ण योगदान दे सकें पुलिस प्रशासन की जो भी मदद होगी संत समाज न्यूज़ आपके लिए हमेशा तत्पर है संतों की सेवा के लिए आप अपना कार्य करें संत समाज आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है i
