कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कुंभ मेला 2021 के लिए ‘पेंट माई सिटी’ अभियान का ऋषिकुल तिराहे से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आकर्षक पेंटिंग को देखकर श्रद्धालुओं के मन में हरिद्वार की अमिट छाप रहेगी।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पेंटिंग कार्य करवाया जा रहा है। शुक्रवार को ऋषिकुल तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धार्मिक आस्था को भव्य, दिव्य और अलौकिक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं के मन में आस्था भाव जागृत करना है। कुंभ मेला में सजावट कार्य का प्रमुख उद्देश्य हरिद्वार, उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर कुंभ मेला की महत्ता को स्थापित करना है। इस दौरान एचआरडीए के सचिव हरबीर सिंह, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि के कुलपति डॉ. सुनील जोशी, कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय डॉ. सुरेश चौबे, ऋषिकुल परिषद निर्देशक डॉ. अनूप कुमार, निशा नौड़ियाल, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, पार्षद ललित रावत, पेंटिंग कार्य करने वाली संस्था प्रस्तुति के निदेशक महेंद्र कोडवानी मौजूद रहे।