बिहार के गया स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में 12-13 अप्रैल को श्री काशी तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशी, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार और मथुरा के तीर्थ पुरोहितों का जत्था सोमवार को रवाना हुआ।
बाबा विश्वनाथ को नमन कर सोमवार को काशी, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार और मथुरा के तीर्थ पुरोहितों का जत्था मोक्ष घाम गया तीर्थ के लिए रवाना हुआ। सभी 12 और 13 अप्रैल को गया स्थित विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्री काशी तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे।
जत्थे में काशी समेत कुरुक्षेत्र, हरिद्वार व मथुरा के करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा तीर्थ पुरोहित शामिल हैं। काशी तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष पं. मनीष नंदन मिश्र और कार्यवाहक अध्यक्ष पं. कन्हैया त्रिपाठी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों का दल गया के लिए रवाना हुआ।
तीर्थ पुरोहितों का यह दल रविवार को काशी आगमन हुआ था। काशी के प्रधान तीर्थ पुरोहित व प्रमुख समाजसेवी पं. कन्हैया त्रिपाठी व पं मनीष नंदन मिश्र ने सभी की अगवानी और अभिनंदन किया।  सभी तीर्थ पुरोहितों ने रात्रि विश्राम त्रिपाठी आवास पर किया।  कुरुक्षेत्र से आए तीर्थ पुरोहितों का नेतृत्व तीर्थ पुरोहित पं. श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। वहीं हरिद्वार से आए पुरोहितों का नेतृत्व पं. श्रीकांत वशिष्ठ ने जबकि मथुरा से आए दल का नेतृत्व पं संजीव चतुर्वेदी ने किया।

महाधिवेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो सकते हैं शामिल

12 और 13 अप्रैल को गया तीर्थ स्थित विष्णुपद मंदिर प्रांगण में आयोजित महाधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा बिहार सरकार के राज्य इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेश पाठक चतुर्वेदी के साथ ही समूचे भारतवर्ष के विभिन्न तीर्थ पुरोहितों का समागम होगा। महाधिवेशन में तीर्थ पुरोहितों और तीर्थों के विकास पर चर्चा होगी।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand