ऋषिकेश। ‘तीन जिलों में 90 फीसदी तक वैक्सीनेशन हो गया है। अब सरकार को विशेषज्ञ राय लेकर चारधाम यात्रा चरणबद्ध ढंग से खोलनी चाहिए।’ यह बात पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले लोगों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने का सुझाव उन्होंने सरकार को दिया था। कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाने के बाद व्यक्ति में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी बन जाती है। ऐसे में उसके कोरोना कैरियर बनाने की संभावना भी नहीं रहती है।पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देश को कोरोना से मुक्त करने के लिए 80 फीसदी लोगों को वैक्सीनेशन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिसबंर के अंत तक वैक्सीनेशन अभियान पूरा होने की उम्मीद है। प्रेस वार्ता के दौरान मेयर अनिता ममगाईं, भाजपा जिला प्रभारी अनिल गोयल, पूर्व दायित्वधारी कृष्ण कुमार सिंघल, प्रतीक कालिया, संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।