योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह पिंडरा तहसील के बरजीगांव के बनारस पब्लिक स्कूल में ज

वाराणसी पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव का एक दिवसीय योग शिविर पिंडरा तहसील के बरजीगांव में संपन्न हो गया। योग शिविर के आयोजन स्थल बनारस पब्लिक स्कूल के मैदान में योगाभ्यास के लिए रेला उमड़ा। भोर से ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे। आम जनता को योग की बारीकियां और प्राणायाम के बारे में प्रशिक्षित करने के बाद  योग गुरु ने पतंजलि योग भवन का शिलान्यास किया।

पूरी तरह से निःशुल्क एक दिवसीय योग शिविर सुबह पांच से करीब 10 बजे तक चला। शिविर में योग प्रेमियों का रेला  उमड़ा। बाबा रामदेव के मंच पर पहुंचते ही जोरदार नारों से उनका स्वागत हुआ। वहीं बाबा ने भी योग प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए अभिवादन किया। इसके पश्चात उन्होंने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, दंड बैठक, सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराना शुरू कर दिया।नता को योग और प्राणायाम के गुर सिखाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं।योग के क्रियाओं की भी बाबा ने विधिवत जानकारी दी। इस अवसर पर योग गुरु ने कहा कि योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं। इसलिए हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए। वर्तमान समय की जीवन शैली के कारण लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। इसलिए बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय योगासन है।बता दें कि बाबा रामदेव शनिवार को इंडिगो के विमान से शाम 4.30 पर बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके आगमन पर गुरुकुल से आई छात्राओं ने उनका स्वागत किया

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand