उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे हैं। शुक्रवार शाम गंगा आरती देखी। शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन को किया।
दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणासी पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी एम उषा नायडू दर्शन-पूजन के बाद वो बाबा के नव्य और दिव्य धाम का भी अवलोकन किया। बाबा दरबार की छटा देख अभिभूत नजर आए। बाबा दरबार से उपराष्ट्रपति का काफिला काल भैरव मंदिर के लिए निकला।यहां मत्था टेकने के बाद उपराष्ट्रपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पड़ाव भी जाएंगे। स्मृति स्थल पर माल्यार्पण के बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम को लालबहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।