उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे हैं। शुक्रवार शाम गंगा आरती देखी। शनिवार सुबह काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन को किया।

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर वाराणासी पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी एम उषा नायडू दर्शन-पूजन के बाद वो बाबा के नव्य और दिव्य धाम का भी अवलोकन किया। बाबा दरबार की छटा देख अभिभूत नजर आए। बाबा दरबार से उपराष्ट्रपति का काफिला काल भैरव मंदिर के लिए निकला।यहां मत्था टेकने के बाद उपराष्ट्रपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पड़ाव भी जाएंगे। स्मृति स्थल पर माल्यार्पण के बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम को लालबहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

इसके बाद यहां से शमशाबाद हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। उपराष्ट्रपति ने रात्रि प्रवास बरेका गेस्ट हॉउस के वीआईपी कक्ष में  किया। रात्रि भोजन में उन्हें दाल फ्राई, मटर पनीर, भिंडी की सब्जी और कुंदुरु की सब्जी, तवा रोटी के साथ में सांभर परोसा गया।

सजा दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल, बिछा रेड कारपेट

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शनिवार की दोपहर पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने शीश झुकाने आएंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार की शाम तक तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। स्मृति स्थल में रेड कारपेट बिछाया गया वहीं दो गोल्फ कार्ट गाड़ियां भी मंगाई गई हैं जिससे उपराष्ट्रपति भ्रमण करेंगे।  सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बरेका में दोपहर के भोजन के बाद उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के भ्रमण के लिए दो गोल्फ कार्ट गाड़ियां शुक्रवार को ही मंगा ली गई हैं। उपराष्ट्रपति पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के दर्शन के साथ ही भित्ति पर अंकित चित्रों के माध्यम से उनके जीवन दर्शन से रूबरू होंगे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनी थ्रीडी फिल्म का अवलोकन करने के साथ ही उस परिसर में बने संग्रहालय को भी देखेंगे। शुक्रवार की दोपहर में दो टैंकरों से चौराहे से लेकर रामनगर रेलवे पुलिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक पानी का छिड़काव किया गया। महीनों से बंद पड़े फव्वारे चलाए गए।

शुक्रवार की शाम को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बनारस रेलवे स्टेशन से सीधे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुंचे थे। । उपराष्ट्रपति व उनकी पत्नी एम उषा नायडू और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर पांडेय ने पूजन कराया। शंखनाद के साथ शुरू हुई आरती की हर विधि व अनुष्ठान की भव्यता ने उपराष्ट्रपति को भावविभोर कर दिया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand