काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर शुक्रवार दोपहर एक महिला नमाज पढ़ने के लिए बैठ गई। पुलिस महिला को मानसिक रूप से बीमार बता रही है।
काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और वीडियोग्राफी से पहले क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। सर्वे के पहले जुमे की नमाज के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस उन्हें बारी-बारी से ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश दे रही थी, इसी दौरान एक महिला सड़क पर ही बैठ गई और नमाज अदा करने लगी।

करीब 10 मिनट बाद जब वो सामान्य स्थिति में आई तो मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षी की मौजूदगी में उक्त महिला का बयान लिया गया। सड़क पर नमाज पढ़ने से संबंधित कारण पूछा गया। तो वह जवाब नहीं दे सकी। वह अपना पता कभी फरीदपुर तो कभी बरेली बताती रही।

झोले में मिली मेडिकल रिपोर्ट

बाद में उसकी असली पहचान का पता चला। उसके झोले की तलाशी ली गई तो देवी-देवताओं की तस्वीर के साथ ही मानसिक चिकित्सालय वाराणसी, एसएसपीजी कबीरचौरा और राजकीय महिला चिकित्सालय के मेडिकल रिपोर्ट मिले। वोटर आईडी कार्ड और जाति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ।

इससे पता चला कि उपरोक्त महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उक्त महिला आयशा पत्नी मो. हनीफ निवासी जैतपुरा का इलाज मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह की देखरेख में किया जा रहा है। महिला ने बताया कि मेरे पति की पहली पत्नी से सात बच्चे हैं। जिन्होंने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं मानसिक रूप से परेशान रहती हूं।
महिला को चिकित्सीय सुविधा के लिए महिला आरक्षी की देखरेख में एसएसपीजी कबीरचौरा  रवाना किया गया। वहीं जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी में भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आमतौर पर इतनी संख्या में लोग ईद के दिन भी नमाज के लिए नहीं पहुंचे थे। सभी को चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया गया। हालांकि काफी ऐसे लोग भी थे जो कुछ देर से पहुंचे और उन्हें बाहर ही रोक दिया गया।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand