लक्ष्मणझूला, तपोवन स्थित प्राचीन लक्ष्मण मंदिर का वार्षिकोत्सव आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का…
लक्ष्मणझूला, तपोवन स्थित प्राचीन लक्ष्मण मंदिर का वार्षिकोत्सव आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का ऋषि कुमारों ने स्वास्तिवाचन कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान आयोजित संत सम्मेलन में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया।
सोमवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में स्थित प्राचीन लक्ष्मणझूला मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह सबेरे मंदिर महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास की अध्यक्षता और महंत रवि प्रपन्नाचार्य के संचालन में संत सम्मेलन आयोजित किया गया। स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहां की जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रभु किसी ना किसी रूप में अवतरित होकर अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए प्रकट होते हैं। मौके पर महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, स्वामी प्रकाशानंद महाराज, महंत ह्ग्रीवाचार्य महराज, मंहत लोकेश दास, रमेश, भानु मित्र, स्वामी लोकपाल ब्रह्मचारी, महंत महावीर दास, महंत प्रमोद दास, वंशीधर पोखरियाल, संजय शास्त्री, अभिषेक शर्मा, अशोक शर्मा, महंत गोपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, अंशुल शर्मा आदि मौजूद रहे।