भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ठाकरे के विरोध में रैली निकाली और कहा कि अयोध्या के साधु-संतों से ही माफी मांग लें तो हम राज ठाकरे का स्वागत करेंगे।
पहले हम उत्तर भारतीय हैं, उसके बाद सांसद। उत्तर भारतीयों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या में तब तक घुसने नहीं देंगे, जब तक वह माफी नहीं मांगते हैं। ये बातें कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे के विरोध में निकाली गई रैली के समापन पर नंदिनी नगर में आयोजित सभा में कहीं।भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे महाराष्ट्र में लगातार उत्तर भारतीयों का अपमान करते रहे हैं। अगर आज उनका हृदय परिवर्तन हुआ है और वो अयोध्या आ रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए। वो सिर्फ अयोध्या के साधु-संतों से माफी मांग लें, उसके बाद ही अयोध्या आएं। हम सभी उनका स्वागत करेंगे। अगर माफी नहीं मांगेंगे तो पांच लाख उत्तर भारतीय उनका विरोध करेंगे और अयोध्या में घुसने नहीं देंगे।इस दौरान अयोध्या के हंशदेवाचार्य, बलरामदास, शशिकांत दास ने भी सभा को संबोधित कर राज ठाकरे को पहले माफी मांगने और इसके बाद अयोध्या आने की नसीहत दी। सभा की अध्यक्षता अयोध्या के संत स्वामी श्रीराम दिनेशाचार्य ने की। कहा कि अयोध्या के संतों को सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन है। राज ठाकरे जब तक माफी नहीं मांगते हैं तब तक हम उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं देंगे।
इससे पहले सांसद ने राज ठाकरे के आगमन के विरोध में अपने आवास विश्नोहरपुर से रैली निकाली। जिसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत कर रैली का समर्थन किया। रैली में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करन भूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, राम बहादुर सिंह सहित अन्य शामिल रहे।