अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब तक धार्मिक स्थलों से 21 हजार 963 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। वहीं 42332 धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश भर के धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतारे जाने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भी धर्मस्थलों से लगभग 11 हजार और लाउडस्पीकर उतारे गए। वहीं बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब तक धार्मिक स्थलों से 21 हजार 963 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। वहीं 42332 धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज धीमी कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं का पूरा सहयोग मिल रहा है। अब तक 29808 धर्म गुरुओं से बातचीत की गई है और उनके सहयोग से इस अभियान को सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है।
अलविदा और ईद की नमाज के लिए पुख्ता बंदोबस्त
प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में 31151 स्थानों पर अलविदा की नमाज अदा की जानी है। इसमें 2705 संवेदनशील स्थान हैं। वहीं ईद के मौके पर 7436 ईदगाहों में नमाज होगी। 19949 मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। ईद के दिन के लिए भी 2846 स्थानों को संवेदनशील स्थलों की श्रेणी में रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश भर में 46 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती भी अलविदा नमाज और ईद की नमाज को देखते हुए की गई है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand