यमुनोत्री धाम की यात्रा पर तीर्थयात्रियों का दबाव बढ़ा तो उन्हें मुख्य पड़ावों पर रुकना पड़ेगा। चारधाम यात्रा के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है, जिसमें यमुनोत्री धाम के लिए बाईपास रूट नहीं होने के चलते यात्रा का दबाव बढ़ने पर तीर्थयात्रियों को मुख्य पड़ावों पर रोकने की योजना बनाई गई है।
यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के अनसार गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले वाहनों को चुंगी बड़ेथी से उत्तरकाशी शहर होते हुए जाना होगा। गंगोत्री से वाले वाहनों को तेखला पुल मांडो होते हुए मनेश बाईपास से वापसी करनी होगी। वहीं गंगोत्री से केदारनाथ व बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को तंखला, मांडों, मानपुर चौरंगी लंबगांव होकर जाना होगा। इसके अलावा गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को तेखला पुल, मांडो, जोशियाड़ा, मनेरा, बड़ेथी मातली होकर जाना होगा। उधर, यमुनोत्री धाम के लिए कोई बाईपास नहीं होने के चलते यात्रा का दबाव अधिक होने पर मुख्य पड़ावों पर रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस ने डामटा, बड़कोट, स्यानचट्टी, दोबाटा, ब्रह्मखाल आदि में रोकने की योजना बनाई है, जिन्हें एक निश्चित समयांतराल के बाद छोड़ा जाएगा।
पार्किंग के लिए ये हैं इंतजाम गंगोत्री धाम में जिला पंचायत पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, गंगोत्री मंदिर प्रवेश द्वार से पहले सड़क के दोनों ओर 250 से 300 वाहन पार्किंग होगी। वहीं यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत पार्किंग, खरसाली ग्राम पंचायत पर्किंग में 100 वाहन तथा उत्तरकाशी बाजार में बस अड्डे, रामलीला मैदान, इंद्रावती पुल के निकट, जोशियाड़ा तथा कंसेण पार्किंग में कुल 1200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के अनसार गंगोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले वाहनों को चुंगी बड़ेथी से उत्तरकाशी शहर होते हुए जाना होगा। गंगोत्री से वाले वाहनों को तेखला पुल मांडो होते हुए मनेश बाईपास से वापसी करनी होगी। वहीं गंगोत्री से केदारनाथ व बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को तंखला, मांडों, मानपुर चौरंगी लंबगांव होकर जाना होगा। इसके अलावा गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को तेखला पुल, मांडो, जोशियाड़ा, मनेरा, बड़ेथी मातली होकर जाना होगा। उधर, यमुनोत्री धाम के लिए कोई बाईपास नहीं होने के चलते यात्रा का दबाव अधिक होने पर मुख्य पड़ावों पर रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस ने डामटा, बड़कोट, स्यानचट्टी, दोबाटा, ब्रह्मखाल आदि में रोकने की योजना बनाई है, जिन्हें एक निश्चित समयांतराल के बाद छोड़ा जाएगा।
पार्किंग के लिए ये हैं इंतजाम गंगोत्री धाम में जिला पंचायत पार्किंग, वीआईपी पार्किंग, गंगोत्री मंदिर प्रवेश द्वार से पहले सड़क के दोनों ओर 250 से 300 वाहन पार्किंग होगी। वहीं यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत पार्किंग, खरसाली ग्राम पंचायत पर्किंग में 100 वाहन तथा उत्तरकाशी बाजार में बस अड्डे, रामलीला मैदान, इंद्रावती पुल के निकट, जोशियाड़ा तथा कंसेण पार्किंग में कुल 1200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।