यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य के चलते किसाला खनेड़ा पुल के समीप आए दिन चार से पांच घंटे यातायात बाधित हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी हो रही है। रविवार को भी हाईवे दोपहर 12 बजे बंद हो गया था। शाम साढ़े छह बजे तक भी हाईवे पर यातायात बाधित रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोग तपती धूप में धूल के गुबारों के बीच हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे।