प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून में प्रस्तावित काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों को परखने वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में थोड़ी देर रुककर जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम के दौरे पर रहेगा रूट डायवर्जन
वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासन के कामकाज का फीडबैक लेंगेमुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम को विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेेंगे। सीएम के आगमन की सूचना के बाद से ही प्रशासन बैठक की तैयारियाें में जुट गया है। बैठक के बाद वे डीएवी पीजी कालेज में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रशासन के कामकाज का फीडबैक लेंगे सीएम
सीएम यहां के बाद देर रात शहर में निमार्णाधीन व पूरी हो चुकी परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। अगले दिन शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासन के कामकाज का फीडबैक लेंगे।