कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में 28 मार्च से यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमता हुआ मिला तो उसका चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में मास्क भी बांटेंगे। मेला पुलिस ने 10 लाख से अधिक मास्क भी खरीदें हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब कुंभ मेला पुलिस सख्ती से नियमों का पालन करवाएगी। लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटेंगे। वहीं कुंभ मेला पुलिस ने 28 मार्च के बाद मेला क्षेत्र में मास्क बांटने की भी तैयारी कर ली है। लगभग 10 लाख के करीब मास्क इस समय मेला पुलिस ने खरीद हैं। जबकि इतने ही और खरीदने की तैयारी की जा रही है।

मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य व्यक्तियों को यह मास्क पुलिसकर्मी वितरित करेंगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। वहीं जिनसे मास्क नहीं लगाया होगा उसका चालान काटा। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि 28 मार्च के बाद किसी भी तरह की लापरवाही कुंभ मेला क्षेत्र में नहीं बरती जाएगी। कोरोना के दोबारा से बढ़ रहे मामलों को लेकर अब यह निर्णय लिया गया है।

कुंभ में अखाड़ों के स्नान के दौरान पुख्ता इंतजाम के निर्देश

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुंभ में अखाड़ों के स्नान के दौरान पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्किंग आदि की भी व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कुंभ में ड्यूटी के लिए जल्द से जल्द सेक्टर और जोन ऑफिसर की नियुक्ति की जाए। मेला शुरू होते ही सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का पैदल भ्रमण करें और समस्त जानकारी एकत्रित कर अधीनस्थों को ब्रीफ करें। कहा कि आठ अप्रैल को सभी की ब्रीफिंग की जाएगी। इसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने क्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए। कहा कि यातायात को सुचारु बनाने के लिए बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व में कर ली जाए।

कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए भी पहले से ही कार्ययोजना तैयार कर लें, जिससे भगदड़ मचने पर इसे आसानी से संभाला जा सके। कहा कि अखाड़ों के स्नान के दौरान यात्रा मार्ग, समय आदि व्यवस्थाओं के संबंध में पूर्व में ही अखाड़ों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। साथ ही पैदल यात्रियों के घाटों तक पहुंचने के लिए मार्ग पहले ही बनाए जाएं। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक वी मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक आनंद भरणे, सुनील मीना आदि मौजूद रहे।

महिला घाटों पर वीडियोग्राफी करने पर होगी कार्रवाई

कुंभ मेले के दौरान यदि किसी ने भी महिला घाटों पर फोटो खींचे या वीडियो बनाई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरी तैयार कर ली गई है। घाटों पर मेला व हरिद्वार पुलिस के पोस्टर आदि भी चस्पा कर रही है।

महाकुंभ मेले को दिव्य व भव्य बनाने के साथ ही महिलाओं के लिए भी सुरक्षित बनाया जा रहा है। बता दें कि घाटो पर स्नान के दौरान महिलाएं व युवतियां खुद को असहज महसूस करती हैं। हर कोई मोबाइल से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करता हुआ नजर आता है। कुंभ मेले के दौरान स्नान करने के लिए आने वाली महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। अब महिला घाटों पर स्नान के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति वीडियो या फोटोग्राफी नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही महिला घाटों पर कनात भी लगाई जाएंगी। वीडियो और फोटोग्राफी करने वालों पर घाटों पर लगे सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।

कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी तुरंत ही घाटों पर मौजूद पुलिसकर्मियों को इसके बारे में सूचित करेंगे। इसके साथ ही पुलिसकर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उसके मोबाइल से खींचे गए फोटो को डिलीट भी करेंगे। इसके साथ ही घाटों पर मेला और हरिद्वार पुलिस की ओर से पोस्टर आदि भी चस्पा किए जाएंगे। जिस पर कार्रवाई की चेतावनी भी लिखी गई है। कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि महिला घाटों पर महिलाओं के सुरक्षित स्नान को लेकर तैयारी की गई है। घाटों पर वीडियो व फोटोग्राफी प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand