हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री पंचायती के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी के नेतृत्व में होली महोत्सव मनाया गया। संतों ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के दौरान भगवान भोले शंकर, राधे कृष्ण भगवान की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही।

होली के गीतों पर संत और कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल जमकर झूमे। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में छावनी के समीप पंडाल में होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते होली का त्योहार फूलों से मनाया गया। रंगों से नुकसान होने की आशंका है। निरंजनी अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि होली आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है।इस अवसर पर श्रीमहंत दिनेश गिरि, श्रीमहंत राम रतन गिरि, श्रीमहंत ओमकार गिरि, श्रीमहंत राधे गिरि, श्रीमहंत नरेश गिरि, श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत शिव वन, श्रीमहंत केशव पुरी, दिगंबर सुखदेव गिरि, दिगंबर बलवीर पुरी, दिगंबर राजगिरि, दिगंबर राधे श्यामपुरी, दिगंबर राकेश गिरि आदि उपस्थित  रहे।वहीं, समर्पण जन कल्याण संगठन की ओर से रविवार को साकेत कॉलोनी हरमिलाप धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रही और राधा कृष्ण की वेशभूषा में कलाकारों ने फूलों की होली खेली।मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल व सांसद प्रतिनिधि संजय अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर अपने सभी त्योहारों को मिलजुल कर बनाना चाहिए।

इस दौरान वृंदावन के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण जी की मनमोहक झांकियों के साथ ठाकुरजी की रासलीला का मंचन किया गया। इस दौरान कोरोना काल में समाजसेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand