उज्जैन के विश्वविख्यात महाकाल मंदिर में डांस कर वीडियो बनाने वाली महिला ने अब माफी मांग ली है। महिला ने माफी मांगने के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो भी डिलीट कर दिए हैं।
महिला ने महाकाल मंदिर में डांस करते हुए दो वीडियो बनाए थे। इसके बाद इन वीडियो में फिल्मी गीतों का इस्तेमाल किया था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो वायरल हुए तो विवाद भी बढ़ गया। मंदिर के पुजारियों ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा इस तरह के लोगों के मंदिर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
हिंदू संगठनों ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई थी। विवाद बढ़ा तो महिला ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है और इन वीडियो को डिलीट कर दिया है। यह महिला इंदौर की रहने वाली बताई जा रही है। जो दो वीडियो महिला ने पोस्ट किए थे उनमें से एक सात सेकेंड का था और दूसरा 14 सेकंड का।
महिला ने माफी मांगते हुए कहा है कि मेरा मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अगर मेरे वीडियो से किसी संगठन या व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं और आगे भी इस बात का ध्यान रखूंगी।