गर्मी में राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है। आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास भी किया जा रहा है। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ यदि जंगलों की मनसा देवी मंदिर के पास जा पहुंची तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि यहां पर दुकानदारों के द्वारा लगाई गई अस्थायी दुकानों पर धूप से बचने के लिए तिरपाल लगाई गई हैं।फायर सीजन में राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों में आग का कहर जारी है। रविवार की देर रात आग विल्वकेश्वर रोड स्थित मेला अस्पताल के पास स्थित ऑक्सीजन प्लांट तक भी पहुंच गई थी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। वहीं आग अभी भी जंगलों में लगी हुई है। यदि यह आग मनसा देवी मंदिर के पास पहुंचती है तो यहां पर आग से बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर लोगों ने अस्थायी दुकान लगाई हुई हैं। यहां पर खाने पीने की चीजों से लेकर प्रसाद आदि बेचते हैं। इन दुकानदारों ने गर्मी से बचने के लिए प्लास्टिक की तिरपालों को लगाया हुआ है। अस्थायी दुकानों के चलते मंदिर गेट के पास से श्रद्धालुओं का निकलना मुश्किल हो जाता है। चौदस व नवरात्र में तो यहां पर काफी परेशानी का सामान भी श्रद्धालुओं को करना पड़ता है।

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand