मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को काशी आए। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन किएवाराणसी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को पहुंचे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम व बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन किए। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के बाद गेट नंबर चार से निकलते हुए उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। कहा कि नई ऊर्जा के साथ भाजपा अब बाकी राज्यों में भी बढ़िया परफॉर्मेंस करेगी।सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि काशी आकर बहुत अच्छा लगता है। काशी पहले से बहुत बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस शहर का काफी विकास हुआ है