मथुरा में वृंदावन के कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बच्चों को ले जा रही वैन का रेडिएटर अचानक फट गया। इस घटना में गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आए 2 बच्चे झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है। बच्चों के परिवारों ने स्कूल प्रबंधन पर खटारा गाड़ियों में बच्चों को स्कूल ले जाने और लापरवाही का आरोप लगाया है।
रुक्मिणी विहार स्थित कान्हा माखन पब्लिक की स्कूल वैन से शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल जा रहे थे। स्कूली वैन जैसे ही चैतन्य विहार के निकट पहुंची तभी उसका रेडिएटर अचानक फट गया। आगे की सीट पर बैठे दोनों बच्चे रेडिएटर से निकले गर्म पानी और लोहे के टुकड़ों की चपेट में आकर झुलस गए। बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। इसी दौरान वैन का चालक बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर रमणरेती पुलिस और स्थानीय लोग बच्चों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम पहुंचे। इस घटना में कक्षा तीन की छात्रा चित्रा (9) पुत्री गौरव और कक्षा एक के देव स्वामी (7) पुत्र जितेंद्र निवासीगण पत्थरपुरा शामिल हैं। पुलिस ने वैन को कब्जे में ले लिया है।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य नटवर चौधरी ने बताया कि घटना में दोनों बच्चों के हाथ-पैर और शरीर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे खतरे से बाहर हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या विनय शर्मा ने कहा कि गाड़ी बिल्कुल सही थी। स्कूल की खटारा गाड़ियों को हटवा दिया गया है, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वैन में दो ही बच्चे थे। कोतवाली प्रभारी वृंदावन अजय कौशल ने बताया कि तहरीर का इंतजार किया रहा है।
ये बोले छात्रा के पिता
पीड़ित छात्रा चित्रा के पिता गौरव गोस्वामी ने बताया कि बीते लगभग छह माह से खटारा गाड़ी को बदलवाने के लिए स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। पिछले कई दिनों से बच्चे भी गाड़ी में कमी की शिकायत कर रहे थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे भी अनसुना कर दिया। यह घोर लापरवाही है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
जांच के आदेश
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और बच्चों को जरूरी प्राथमिक इलाज मुहैया कराया गया। वैन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।