श्रीश्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को रामायण शोभायात्रा निकाली गई। पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरि के नेतृत्व में संत और श्रद्धालु श्रद्धा के साथ शामिल हुए। रानीपुर विधायक आदेश चौहान शोभायात्रा में शामिल रहे।
विशालकाय हनुमान, महर्षि वाल्मीकि, डीजे पर भगवान भोलेनाथ, पार्वती का नृत्य शोभायात्रा का आकर्षण रहा। अखाड़े के संतों के साथ रथ पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी विराजमान रहे। रवींद्रपुरी ने कहा कि सिद्धबली हनुमान मंदिर में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वामी आलोक गिरि की प्रेरणा से हनुमान जन्मोत्सव मना रहा है। महंत आलोक गिरि ने कहा कि हनुमत कृपा और उनके भक्तों के सहयोग से ही ही आयोजन संभव हो सका है। इस मौके पर महंत केदार गिरी, स्वामी नरेश गिरि, स्वामी नीरज गिरि, स्वामी राम कुमार गिरि, स्वामी कुलदीप गिरि, आनंद भैरव के पुजारी, सागर गिरि, मनकामेश्वर गिरि, पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद विकास कुमार मौजूद रहे।