महिला ने एक कथित बाबा पर भूत-प्रेत का डर दिखाकर वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा उसके साथ यह सब किशोरावस्था से ही दुष्कर्म कर रहा है। अब उसकी बेटियां भी हो गई हैं। आरोप है कि उसने बेटियों के साथ भी गलत हरकत की है।
पुलिस ने बाबा और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके घर पर परमानंद पुरी उर्फ प्रवीण गुजराल का आनाजाना था। वह खुद को कथित बाबा बताता था। उस वक्त वह करीब 14 साल की थी जब उससे मुलाकात हुई।
वह भगवान में श्रद्धा रखती है तो उसके साथ मिलना-जुलना हो गया। इस बीच उसने कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाया और दुष्कर्म किया। घबराकर उसने माता-पिता को यह बात बताने को कहा तो उसने डरा दिया। कहा कि वह भूत-प्रेत के हवाले कर देगा। ऐसे में वह डर गई।