चारधाम यात्रा को देखते हुए बदरीनाथ हाईवे को सुरक्षित और सुगम बनाया जा रहा है। बेहद संवेदनशील स्थान बाजपुर गदेरे में ऑलवेदर रोड परियोजना का कार्य पूर्ण होने के बाद डामरीकरण भी हो गया है। जबकि कौड़िया में चट्टान कटिंग का काम अब भी जारी है। कौड़िया में यातायात के बीच चट्टान कटिंग के काम से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्ष 2016 में बाजपुर में गदेरे में बादल फटने से बदरीनाथ हाईवे तहस-नहस हो गया था। यहां हाईवे पर निर्माणाधीन पुलिया भी बह गई थी, साथ ही बाजपुर गांव को भी हाईवे से खतरा उत्पन्न हो गया था। एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से यहां मलबे का निस्तारण करने के अलावा चट्टान कटिंग का काम किया गया। गदेरे के मुहाने पर जमा टनों मलबे को भी साफ किया गया।एनकेजी कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी अवनीश पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ हाईवे को सुगम बनाया जा रहा है। अधिकांश जगहों पर हाईवे पर डामरीकरण कार्य पूरा हो गया है। वहीं, कौड़िया, बाजपुर चट्टान, बिरही चट्टान, चमोली चाड़ा में कार्य प्रगति पर है। जल्द ही हाईवे को हेलंग तक चाक-चौबंध कर दिया जाएगा।