पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मौजूदगी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच एमयूओ पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन के तहत प्रथम चरण में बदरीनाथ धाम में नदी तटबंध का काम होगा।
badrinath dham
badrinath dham
बदरीनाथ धाम को आध्यात्मिक स्मार्ट हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए आर्थिक सहयोग देने को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) भी आगे आया है। इंडियन ऑयल की ओर से विकास कार्यों के लिए 24.51 करोड़ की राशि दी जाएगी।
इसमें केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट को 9.80 करोड़ की पहली किस्त दे दी है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की मौजूदगी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच एमयूओ पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन के तहत प्रथम चरण में बदरीनाथ धाम में नदी तटबंध का काम होगा।
सभी इलाकों के वाहनों का रास्ता बनाना, पुलों का निर्माण, मौजूदा पुलों का सौंदर्यीकरण, आवास के साथ गुरुकुल सुविधाओं की स्थापना, शौचालय बनाना और पीने के पानी की सुविधा, स्ट्रीट लाइट्स, भित्ति चित्र का निर्माण किया जाएगा। एमओयू में बदरीनाथ धाम में नदी तटबंध कार्य के लिए आईओसीएल की ओर से 24.51 करोड़ रुपये की वित्त सहायता देने की सहमति प्रदान की है।

स्थानीय हित धारकों के हितों को दी जाएगी सर्वोच्च प्राथमिकता

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि बदरीनाथ धाम में 277 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के पूरे होते ही बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की यात्री सुविधाएं मिलेगी। मास्टर प्लान के तहत किए जाने वाले कार्यों में पर्यावरणीय संतुलन व स्थानीय हित धारोकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर आईओसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (कारपोरेशन व वित्त) रूचिर अग्रवाल, महाप्रबंधक (एचआर) अशोक कुमार तिवारी, महाप्रबंधक (रिटेल) प्रभात वर्मा, महाप्रबंधक आरएन दुबे, वरिष्ठ महाप्रबंधक भानु प्रकाश सेमवाल, मुख्य प्रबंधक दीपक शर्मा, यूटीडीबी के विशेष कार्याधिकारी सतीश बहुगुणा आदि मौजूद थे।
-TARUN HARIDWAR

By Tarun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand