लालगंज। तहसील स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की धीमी प्रगति को लेकर चिकित्सकों के साथ शुक्रवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक हुई। उपजिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत किए जाने की जरूरत है और जिस गांव में शतप्रतिशत होगा। उस गांव से जुड़े सभी कर्मचारियों और ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह ने वैक्सीनेशन टास्क फोर्स टीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉ संजय सिंह व हलिया से अभिषेक जायसवाल, डब्ल्यूएचओ के अखिलेश पाठक, प्रवीण कुमार और एसबीआई के प्रबंधक धनंजय पांडे के साथ वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति को दूर करने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई। उप जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को जागरूक करें और वैक्सीनेशन को बढ़ावा दें। कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया स्वास्थ्य से जुड़ी हुई व्यवस्था है। जिसमें सक्रियता बनाए रखने की आवश्यकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने प्रथम डोज में विकासखंड के तीन गांव का नाम बताया कि लालगंज, लालापुर व चरकी में सौ प्रतिशत टीकाकरण किया गया है लेकिन दूसरे डोज की वैक्सीनेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सहयोग की जरूरत है। बैठक में इंदुलता पाठक ,विकास ,अमरजीत जायसवाल ,धनंजय सिंह, दशरथलाल, अजय मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अनुराग सिंह ,संजय कुमार सिंह, कुमार गौरव मौजूद रहे।